scorecardresearch
 

सुब्रह्मण्यम ने SC जज के तौर पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने को कहा

वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रह्मण्यम ने बुधवार चीफ जस्टिस से आग्रह किया कि सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर उनकी उम्मीदवारी की सिफारिश वापस ले ली जाए.

Advertisement
X
Supreme Court
Supreme Court

वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रह्मण्यम ने बुधवार को चीफ जस्टिस से आग्रह किया कि सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर उनकी उम्मीदवारी की सिफारिश वापस ले ली जाए.

Advertisement

सुब्रह्मण्यम के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने प्रधान न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को चिट्ठी लिखकर उन्हें सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने के लिए की गई सिफारिश ‘वापस’ लेने का अनुरोध किया है.

पिछली यूपीए सरकार के कार्यकाल में 56 साल के सुब्रह्मण्यम सॉलिसिटर जनरल थे. उन्होंने मौजूदा एनडीए सरकार के उस फैसले पर ‘निराशा’ जताई जिसमें कॉलेजियम से उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर उनके नाम पर पुनर्विचार करने को कहा गया जबकि तीन और लोगों की उम्मीदवारी के प्रस्ताव मंजूर कर लिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement