scorecardresearch
 

Bihar: शादी के 13 दिन बाद लुटेरी दुल्हन फरार, देर रात दीवार कूदकर भागी

बिहार के गोपालगंज में शादी के 13 दिन बाद दुल्हन अपने ससुराल से सोना-चांदी समेत कई मंहगी चीजें लेकर फरार हो गई. इसके बाद पति ने अपने सास-ससुर के साथ उसे कई जगह ढूंढा. मगर, वह नहीं मिली. पुलिस ने युवक की मां की शिकायत पर दुल्हन के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
दुल्हन फरार
दुल्हन फरार

बिहार के गोपालगंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन शादी के महज 13 दिन बाद घर से गहनें लेकर फरार हो गई. घरवालों के ढूंढने के बावजूद जब वह नहीं मिली तो पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामला गोपालगंज के रघुवा गांव का है. यहां रहने वाले भगवान मांझी ने 22 जून को बडे़ धूम-धाम से अपने बेटे पंकज कुमार की शादी कराई थी. उसकी शादी रायगढ़ गांव में मुनीलाल मांझी की बेटी अमिशा कुमारी के साथ हुई थी. शादी के अगले ही दिन अमिशा अपने पति के साथ ससुराल आई. वह घर में सबके साथ अच्छे से रह रही थी. लेकिन, शादी के 13 दिन बाद ही वह देर रात घर से कैश, सोने-चांदी के गहने और फोन लेकर फरार हो गई.

दीवार कूदकर दुल्हन फरार

पीड़िता की बहन रिनता देवी ने बताया कि 5 जुलाई को घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए. इसके बाद देर रात भाभी आंगन में रखे चारपाई पर चढ़कर चहारदीवारी से छलांग लगाकर फरार हो गई. सुबह 4 बजे जब सब उठे तो देखा कि भाभी घर से गायब है. इसके बाद घर में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

अमिशा के पति पंकज ने अपने सास-ससुर के साथ उसे सिवान स्टेशन सहित कई जगह पर ढूंढा. मगर,जब वह नहीं मिली तो पंकज की मां ने अपनी बहू के खिलाफ उचकागांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नई नवेली दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.

 

Advertisement
Advertisement