scorecardresearch
 

गोरखपुर से ग्राउंड रिपोर्टः निशुल्क इलाज का दावा फेल, तीमारदारों से ठगी, भगवान भरोसे मरीज

निरीक्षण के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ जिन कोनों में गए, वहां सफाई देखी गई लेकिन पूरे अस्पताल में मरीजों का तांता लगा हुआ है और गंदगी का ढेर जमा है. साफ है कि तमाम निर्देशों के बावजूद सफाई का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

Advertisement
X
फोटोः मुकेश के गजेंद्र
फोटोः मुकेश के गजेंद्र

Advertisement

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस के शिकार मासूमों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार आंकड़े गिना रही है और अस्पताल प्रशासन पूरी सतर्कता और सजगता का दावा कर रहा है. हालांकि धरातल पर स्थिति अलग है.

 

गोरखपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंसेफेलाइटिस के लिए गंदगी को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. कई रिपोर्ट्स में भी गंदगी और गंदे पानी को एक अहम कारण माना गया है. और इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की मौत के बाद जब केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अनुप्रिया पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन के बड़े अधिकारियों का अस्पताल परिसर में डेरा जमा हुआ है. वार्डों के अंदर और बाहर कई जगहों पर बड़ी गंदगी देखने को मिल रही है.

 

योगी जिन कोनों में गए वहां सफाई, बाकी जगह बुरा हाल

Advertisement

शौचालय का तो ये हाल है कि मरीज तो मरीज अगर स्वस्थ व्यक्ति भी शौचालय में जाए तो वो भी बीमार हो जाए. ऐसे वीवीआईपी दौरे के बीच जमीनी स्तर पर ये हाल है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके पहले यहां क्या हाल रहा होगा. परिसर में जगह-जगह पानी भरा हुआ है. निरीक्षण के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ जिन कोनों में गए, वहां सफाई देखी गई लेकिन पूरे अस्पताल में मरीजों का तांता लगा हुआ है और गंदगी का ढेर जमा है. साफ है कि तमाम निर्देशों के बावजूद सफाई का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

 

मरीजों के परिजनों को लूट रहे दलाल

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर के आसपास के जिलों के अलावा बिहार से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में उन्हें दलालों के द्वारा ठगी का सामना करना पड़ता है. कभी बेहतर इलाज के नाम पर तो कभी नंबर के नाम पर मरीजों के परिजनों से पैसे वसूले जाते हैं. इसी तरह से बाहर से मंगाई जाने वाली दवाओं के नाम पर भी कमीशन लिए जाते हैं.

बाहर से दवा खरीदने को मजबूर परिजन

बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के दावे के मुताबिक इंसफ्लाइटिस और जापानी बुखार का इलाज मुफ्त है. इसके बारे में जानकारी देने के लिए अस्पताल परिसर में जगह-जगह बोर्ड भी लगा हुआ है. हालांकि सच्चाई कुछ और ही है. मरीजों के परिजनों के मुताबिक अस्पताल के कर्मचारी उनसे बाहर से दवाएं मंगाते हैं. बाहर से मंगाई गई दवाएं मरीज को नहीं दी जाती हैं. सवाल ये है कि आखिर इन दवाओं का क्या होता है.

Advertisement

 

वासुदेव बाबा की दुआ के भरोसे मरीज

इंसेफेलाइटिस वॉर्ड 100 के बगल में कैंटीन एरिया के बीच में एक बरगद का पेड़ है. लाल धागे में लिपटे इस बरगद पेड़ से मरीजों के परिजनों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजन वासुदेव बाबा से अपने लोगों के लिए दुआ मांगते हैं. मुराद पूरी होने के बाद परिजन खड़ाऊं. नारियल, धागा चढ़ाते हैं. जानकारी के मुताबिक वासुदेव बाबा का यह पेड़ लंबे समय ये अस्पताल परिसर में मौजूद है.

 

Advertisement
Advertisement