scorecardresearch
 

सरकार ड्राफ्ट कमेटी बनाने को राजी: अन्‍ना

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम के चौथे दिन अन्‍ना हजारे ने कहा कि सरकार जन लोकापाल बिल के लिए ड्राफ्ट कमेटी बनाने को राजी हो गई है.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम के चौथे दिन अन्‍ना हजारे ने कहा कि सरकार जन लोकापाल बिल के लिए ड्राफ्ट कमेटी बनाने को राजी हो गई है.

Advertisement

अन्‍ना ने बताया कि सरकार के साथ तीन दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन वार्ता अभी तक बेनतीजा रही है और सरकार के साथ चर्चा जारी है. उन्‍होंने बताया कि सरकार ने पहले कहा था कि पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनावों की वजह से अभी समय नहीं है. बाद में सरकार मॉनसून सत्र से पहले ड्राफ्ट कमेटी बनाने को राजी हो गई.

उन्‍होंने कहा कि कमेटी में कोई भी दागी नेता नहीं होगा और जनता की ओर से भी एक सह अध्‍यक्ष कमेटी में होगा. अन्‍ना ने अपना संकल्‍प दोहराते हुए कहा, 'हमें सरकार के सामने झुकना नहीं है. उन्‍होंने साथ ही यह भी कहा कि बिल की ड्राफ्टिंग का काम भी जल्‍दी ही शुरू होना चाहिए.

सरकार ने कहा था कि ड्राफ्ट कमे‍टी को लेकर कानून मंत्रालय की ओर से आदेश पारित कर दिया जाएगा, इसपर अन्‍ना ने कहा कि मुझे चिट्ठी नहीं सरकारी आदेश चाहिए.

Advertisement

पिछले 4 दिन से अनशन पर बैठे अन्‍ना ने कहा कि मुझे थोड़ी कमजोरी महसूस हो रही है लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अभी 6 दिन तक मुझे कुछ नहीं होगा. अन्‍ना ने उम्‍मीद जताई कि शनिवार तक सरकार का दिमाग सही जगह पर आ जाएगा. किसानों के विषय में अन्‍ना ने कहा कि देश के किसान बदहाल हैं और जन लोकपाल बिल तो बस एक शुरुआत है, गरीब लोगों को न्‍याय मिलने तक हमें संघर्ष जारी रखना होगा.

Advertisement
Advertisement