केंद्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 24 अगस्त 2014 को आयोजित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया है.
यह आदेश सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों द्वारा रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (सी-सैट) को रद्द करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सी-सैट को लागू करने की वजह से देश की सबसे मुश्किल परीक्षा की प्रतिष्ठा में कमी आई है. उन्होंने कहा कि सी-सैट यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
उनका कहना है कि यह हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों के साथ यह भेदभाव बरतने जैसा है.