सरकार ने बाढ़ नियंत्रण के 153 प्रस्तावों को मंजूरी दी जिसकी अनुमानित लागत 6,374 करोड़ रुपये है लेकिन 14 प्रस्तावों को तकनीकी खामियों एवं पात्रता पूरी नहीं करने के कारण लौटा दिया गया.
लोकसभा में सुभेन्दू अधिकारी के प्रश्न के उत्तर में जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा, ‘6,374 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 153 परियोजनाओं को तकनीकी आर्थिक मंजूरी दे दी गई है जबकि 14 प्रस्तावों को तकनीकी खामियों एवं पात्रता पूरी नहीं करने के कारण लौटा दिया गया.’
उमा ने कहा कि जल संसाधन मंत्रालय को 2011-12 से अब तक बाढ़ प्रबंधन से जुड़े 412 प्रस्ताव विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त हुए हैं जिसकी अनुमानित लागत 42,032 करोड़ रुपये है.
उन्होंने कहा कि 178 प्रस्ताव एवं टिप्पणियों को एजेंसियों के पास विवेचना के लिए भेजा गया जिस पर राज्य सरकार से अनुपालना नहीं मिली है.
मंत्री ने बताया कि 2013-14 के दौरान बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 4,412 करोड़ रुपये लागत की 97 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई.