आज है 15 अगस्त और आज देश आजादी की 62वीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर देशभर में स्वतंत्रता दिवस का समारोह धूम धाम से मनाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लगातार छठी बार परंपरागत तरीके से लाल किले से तिरंगा झंडा फहराया. मुख्य समारोह में हिस्सा लेने के लिए निकले पीएम सबसे पहले बापू की समाधि यानी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी.
लाल किले पर झंडा फहराए जाने के बाद देश के सभी सूबों की राजधानियों में भी झंडारोहण का कार्यक्रम हो रहा है. देश के मुख्य न्यायाधीश भी सुप्रीम कोर्ट परिसर में तिरंगा फहराएंगे. इसके अलावा स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में भी देश की आजादी की 62वीं सालगिरह धूमधाम से मनाई जा रही है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से दिए भाषण के मुख्य अंश:
-बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर
-देश को स्लम फ्री बनाने की योजना
-शहीदों को याद करने का दिन
-सूखे से निपटने के लिए मदद की जाएगी
-जलवायु परिवर्तन से निपटना बड़ी चुनौती
-अल्पसंख्यको की भलाई के लिए काम हो
-महिला आरक्षण बिल को लेकर हम प्रतिबद्ध
-मानवाधिकारों का आदर किया जाए
-आर्थिक संकट का देश पर कम असर हुआ
-कृषि में सात प्रतिशत का विकास दर लक्ष्य
-स्वाइन फ्लू से डरने की जरूरत नहीं