पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिल सकता है. मोदी सरकार 26 जनवरी को इस बात ऐलान कर सकती है.
सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार वाजपेयी को भारत रत्न देने पर विचार कर रही है. इसका ऐलान अगले साल 26 जनवरी को किया जा सकता है. हालांकि, बीजेपी सांसदों ने सरकार से मांग की है कि वाजपेयी के जन्मदिन (25 दिसंबर) पर ही उन्हें भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया जाए.
वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है. अगर पार्टी सांसदों की मांग पर मुहर लगी तो 25 दिसंबर को वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की जा सकती है और 26 जनवरी को यह सम्मान दिया जा सकता है.
केंद्र सरकार के एक सीनियर मंत्री ने कहा, 'वाजपेयी जी हमारे वरिष्ठतम नेता हैं और हमने उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद यह हकीकत में बदल सकता है.'
गौरतलब है कि यूपीए सरकार के दौरान भी बीजेपी की वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने की मांग करती रही है. अब केंद्र में बीजेपी की ही सरकार है तो इस बात की पूरी उम्मीद है कि वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा जल्द ही की जाए.