भारत सरकार ने सामाजिक क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन सूचना गाइड विकासपीडिया की शुरुआत तो कर दी, लेकिन लॉन्चिंग के पहले ही दिन यह वेबसाइट हिंदी भाषी पाठकों के लिए फुस्स साबित हो गई है. अंग्रेजी, मराठी समेत पांच स्थानीय भाषाओं में जानकारी के विकल्प वाली इस साइट पर यदि हिंदी विकल्प का चयन किया जाए तो यह आपको कभी वैवाहिक साइट पर ले जाती है तो कभी गेम खेलने का ऑफर देती है.
यह स्थिति तब है जब सरकार ने लॉन्चिग के दौरान स्थानीय भाषाओं में इंटरनेट पर सूचना को ही इस वेबसाइट की खासियत बताया था. कहा गया कि स्थानीय भाषा में सामग्री विकास के लिए सॉफ्टवेयर टूल पेश किए हैं.
बहरहाल, इससे पूर्व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई) के सचिव जे सत्यनारायण ने पोर्टल पेश करते हुए कहा, 'विकासपीडिया सूचना के लोकतंत्रीकरण का हिस्सा है. पूर्व में कुछ सूचनाओं के लिए लोगों को पैसा देना पड़ता था लेकिन अब इसमें से अधिकतर सूचनाओं के लिए उन्हें कुछ भी नहीं देना पड़ेगा.'
सत्यनारायण ने बताया कि विकासपीडिया पोर्टल पर फिलहाल स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक कल्याण, ऊर्जा और ई-गवर्नेंस पर सूचना होगी. इसके बाद आने वाले दिनों में इसमें सूचनाएं बढ़ती रहेंगी. डीईआईटीवाई के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार ने कहा कि फिलहाल पोर्टल पर पांच भाषाओं में सूचना उपलब्ध है, जिसे आने वाले दिनों में 22 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की योजना है.