scorecardresearch
 

सरकार 60 सरकारी कंपनियों में विनिवेश पर कर रही है विचार

सरकार ने सोमवार को कहा कि अगले दो साल में 60 सरकारी कंपनियों पूंजी बाजार में प्रवेश कर सकती हैं. प्रमुख इस्पात कंपनी सेल और कोल इंडिया लिमिटेड अगले वित्त वर्ष में आईपीओ लेकर आ रही है. विनिवेश सचिव सुनील मित्र ने एक निजी चैनल से कहा ‘‘60 कंपनियां पर नजर रख रहे हैं.

Advertisement
X

सरकार ने सोमवार को कहा कि अगले दो साल में 60 सरकारी कंपनियों पूंजी बाजार में प्रवेश कर सकती हैं. प्रमुख इस्पात कंपनी सेल और कोल इंडिया लिमिटेड अगले वित्त वर्ष में आईपीओ लेकर आ रही है. विनिवेश सचिव सुनील मित्र ने एक निजी चैनल से कहा ‘‘60 कंपनियां पर नजर रख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि अगले कुछ साल में ये हमारी विनिवेश योजना के दायरे में आएंगी.’’

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बारे में उन्होंने कहा ‘‘दूसरी सार्वजनिक पेशकश (एफपीओ) अगले साल आएगी. उसे धन जुटाने की जरूरत है. पिछले साल से उसका विस्तार कार्यक्रम पिछले साल से रुका पड़ा है और वह आगे बढ़ाना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा कि सीआईएल के अलावा भारत संचर निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी अगले वित्त वर्ष में अपनी पहली सार्वजनिक पेशकश लेकर आएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार मार्च तक सरकारी उपक्रमों की हिस्सेदारी बेचने के लिए विस्तृत कार्ययोजना लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान सरकार पांच बड़ी सरकारी कंपनियों एनटीपीसी, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, एनएमडीसी और सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड की हिस्सेदारी बेचेगी.

Advertisement
Advertisement