केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज ‘कोल इंडिया लिमिटेड’ में व्याप्त भ्रष्टाचार को हटाने का भरोसा देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार कोयला क्षेत्र में भ्रष्टाचार के सफाए को लेकर पहले से ही सख्त उपाय किए हुए है.
जायसवाल ने संवाददाताओं को बताया कि केन्द्र ने भ्रष्टाचार से पर्दा हटाने को लेकर आवश्यक कदम उठाए हैं और इतना ही नहीं सरकार 30 वर्षों से कोयला क्षेत्र में व्याप्त धांधली को मिटाने में भी लगी हुई है.
जायसवाल ने बताया कि सरकार के इस कदम से कोयला क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकने की कवायद में सुधार देखने को मिला है.