SBI में क्लर्क के लिए 8000 पदों पर भर्तियां
Posted by :- Sana Zaidi
SBI Clerk Recruitment 2020 के तहत जिन 8000 पदों पर भर्तियां होनी हैं, उनमें 3447 जनरल, 790 ईडब्ल्यूएस, 1214 एससी, 746 एसटी और 1803 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वहीं, बैकलॉग जूनियर असोसिएट्स के 134 पदों में 130 अनुसूचित जाति (SC) जबकि 4 पद ओबीसी (OBC) के लिए आरक्षित हैं.