सरकार GST बिल को पास कराने के लिए संसद सत्र का विस्तार कर सकती है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला किया जाना अभी बाकी है. संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि सत्र के विस्तार पर एक-दो दिन में अंतिम फैसला कर लिया जाएगा.
In a day or two we will take our final call on extended session of Parliament: Venkaiah Naidu pic.twitter.com/OLXDvsVAMI
— ANI (@ANI_news) September 7, 2015
अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है GST
नायडू ने कहा कि भारत को अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए GST बिल जैसे अतिरिक्त कदम उठाने होंगे. इसका विरोध करने की किसी के पास कोई वजह नहीं है. इसे लेकर दूसरे दलों के सभी मुख्य नेताओं से बात हो गई है. एक-दो दिन में बाकी से भी हो जाएगी.
हम विस्तार चाहते हैं, विपक्ष साथ दे
नायडू ने कहा कि हम तो संसद सत्र का विस्तार चाहते हैं, अब विपक्ष भी साथ दे. क्योंकि GST समय की जरूरत है. विपक्ष अपनी आपत्ति संसद सत्र में उठा सकता है, लेकिन संसद को अपना काम तो करने दे.