पीएम मोदी दिल्ली के वायपेयी सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. मोदी ने कहा है कि मूल्यों में गिरावट आई है और कई लोग करप्शन और कालेधन के समर्थन करते हुए भाषण दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि समाज के लिए यह बड़ा संकट है. उन्होंने संघ और भाजपा नेता रहे केदारनाथ साहनी के जीवन की चर्चा की है. मोदी ने कहा है कि दिल्ली में सिखों के नरसंहार के वक्त बीजेपी नेता केदारनाथ ने बड़ी मदद की थी.
इससे पहले खबर आई थी कि केंद्र सरकार नोटबंदी के बाद बैंक से पैसे निकालने की समीक्षा कर सकती है. पीएम मोदी भी नोटबंदी पर अपनी बात रख सकते हैं.
मोदी ने जनता से मांगी थी राय
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर जनता से एक एप के जरिए नोटबंदी पर राय मांगी. उन्होंने देश की जनता से एमएन एप पर सर्वे में शामिल होने का अनुरोध भी किया. सर्वे में हिस्सा लेने वालों से ये 10 सवाल पूछे गए.
1. क्या आपको लगता है भारत में कालाधन है?
2. क्या आपको लगता है कि कालेधन और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों से लड़ने की जरूरत है?
3. काले धन के खिलाफ अब तक मोदी सरकार द्वारा किए गए प्रयास पर आप क्या कहेंगे?
4. भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक मोदी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर आप क्या कहेंगे?
5. मोदी सरकार द्वारा 500-1000 की नोटबंदी के कदम पर आपकी क्या राय है?
6. क्या आपको लगता है कि नोटबंदी काले धन , भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर लगाम लगाने में कारगर है?
7. नोचबंदी से रियल एस्टेट, उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं आम जन की पहुंच में आ जाएंगी?
8. भ्रष्टाचार, काले धन, आतंकवाद के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से क्या आपको असुविधा का सामना करना पड़ा?
9. क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले अब काले धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के समर्थन में लड़ाई लड़ रहे हैं?
10. क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई सुझाव देना चाहेंगे?
संसदीय दल की बैठक में 3 बार भावुक हुए मोदी
नोटबंदी को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में शुरुआत से जारी गतिरोध पर विपक्ष को जवाब देने के लिए मंगलवार को बीजेपी के संसदीय दल की बैठक भी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई इस बैठक में सरकार ने संसद में पलटवार की रणनीति बनाई. प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए तीन बार भावुक हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी को लेकर विपक्ष अफवाह फैला रहा है.