scorecardresearch
 

एंटनी ने कहा- मोदी सरकार के 3 साल में तीन बार हो चुकी शहीदों के साथ बर्बरता

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने भारतीय जवानों के साथ पाकिस्तानी सेना की बर्बर कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार से मांग की है कि सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दी जाए.

Advertisement
X
पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता एके एंटनी
पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता एके एंटनी

Advertisement

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने भारतीय जवानों के साथ पाकिस्तानी सेना की बर्बर कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार से मांग की है कि सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दी जाए.

एके एंटनी ने कहा, 'मेरे कार्यकाल में केवल एक बार ऐसी घटना हुई है, लेकिन इस सरकार के तीन साल के कार्यकाल में ऐसी घटना तीन बार हो चुकी है. भारतीय सैनिकों के ख‍िलाफ हुई बर्बर कार्रवाई का जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट देनी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का मनोबल कमजोर पड़ चुका है, इसलिए सेना की गरिमा को बनाए रखने के लिए हरसंभव कोश‍िश की जानी चाहिए. उन्होंने साथ में यह भी कहा कि वह मसले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते.

'अब महिला सांसद पीएम को चूड़‍ियां भेजेंगी'?
कांग्रेस नेता कप‍िल सिब्बल ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान के संबंध में उसकी कोई नीति नहीं है. उन्होंने कहा, 'यूपीए सरकार के दौरान तो एक महिला सांसद ने कहा था कि वे मनमोहन सिंह को चूड़‍ियां भेजना चाहती हैं. वह सांसद अब मंत्री बन गई हैं, क्या वे अब नरेंद्र मोदी को चूड़‍ियां भेजेंगी?' गौरतलब है कि साल 2013 में इसी तरह की एक घटना के बाद इंदौर की एक जनसभा में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा था कि मनमोहन सिंह को चूड़‍ियां भेजनी चाहिए.

Advertisement

चूड़‍ियां उतार दें और दिखाएं कि आप क्या कर सकते हैं: सिब्बल
कपिल सिब्बल ने कहा, 'यह कैसी सरकार और कैसे प्रधानमंत्री हैं? वे आईएसआई को पठानकोट में बुलाते हैं. वे किसी का जन्मदिन मनाने पाकिस्तान चले जाते हैं, जबकि वह देश भारत से घृणा ही करता है. प्रधानमंत्री को यह बात समझ लेनी चाहिए कि पाकिस्तान से उन्हें कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए और उनके गले लगने या साथ जन्मदिन मनाने की जरूरत नहीं है.' उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में आतंकी और नक्सली हमलों में सुरक्षा बलों की मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. उन्होंने कहा, 'उन्हें चुनाव प्रचार और इवेंट मैनेजमेंट से फुर्सत मिलेगा तब तो हमारी सीमा की रक्षा कर पाएंगे. इसलिए हम तो कहेंगे अपनी चूड़‍ियां उतार दें और दिखाएं कि आप क्या कर सकते हैं?'

सख्ती के साथ बातचीत के रास्ते भी खुले हों: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव ने कहा, ' कश्मीर में जो कुछ हो रहा है और जिस तरीके से हमारे जवानों के साथ बेरहमी हुई है, सरकार को भी अपनी सख्ती दिखानी चाहिए. एक तरफ बातचीत की पहल हो दूसरी तरफ सख्ती भी होती रहनी चाहिए.. बॉर्डर की सुरक्षा जितनी जरूरी है, आंतरिक सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है, ऐसा नहीं हो सकता कि आप बॉर्डर पर सख्ती दिखाएं और देश के भीतर हिंदू और मुसलमान आपस में लड़ते रहें. जरूरी है कि देश के भीतर का माहौल भी सुरक्षित हो.

Advertisement

गौरतलब है कि पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम ने सोमवार को भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता की. जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तानी की ओर से की गई गोलीबारी में भारत के दो जवान शहीद हुए. करीब सुबह 8.30 बजे भारतीय जवानों की तीन टुकड़ियां पेट्रोलिंग पर निकली थी, इस दौरान एक टुकड़ी के तीन जवान फॉरवर्ड डिफेंस लाइन के करीब पहुंचे. जब जवान एलओसी के करीब 150 मीटर की दूरी पर ही थे, उसी समय पाकिस्तानी सेना ने उनपर रॉकेट लॉन्चर दाग दिये.

यह रॉकेट लॉन्चर आखिरी टुकड़ी को जाकर लगा. इसमें दो बीएसएफ जवान और एक सेना का जवान था. जवानों के घायल होने के बाद एक पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम वहां पर पत्थरों के पीछे छुपी थी. वह एक दम सामने आई और घायल जवान पर चाकू से वार किया. चाकू से लगातार जवान के शरीर पर हमला किया गया. इसके तुरंत बाद ही अन्य पेट्रोलिंग पार्टियों ने पाकिस्तानी बैट टीम पर हमला किया, लेकिन वह पत्थरों के पीछे छुप गये और वहां से भाग निकले.

Advertisement
Advertisement