प्रतिकार्य कॉपीराइट पंजीकरण शुल्क को 50 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है. इसके लिए अधिकतम शुल्क को 600 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दिया गया है.
कवर वर्जन, साहित्यिक और संगीत आदि को प्रसारित करने तथा साउंड रिकार्डिंग सहित अन्य चीजों के लिए वैध लाइसेंस जारी करने के लिए सरकार ने नए कॉपीराइट नियम 2013 को अधिसूचित किया है. इन नियमों को 14 मार्च को अधिसूचित किया गया.
जब किसी गायक के गीत को दूसरा गायक वाणिज्यिक उद्देश्य से गाता है तो उसे पुराने गीत का कवर वर्जन कहते हैं.
सरकार की ओर से कहा गया है कि लाइसेंस के शुल्क को 200 रुपए प्रतिकार्य से बढ़ाकर 2,000 रुपए प्रतिकार्य कर दिया गया है. इसके लिए अधिकतम शुल्क को 400 रुपए से बढ़ाकर 40,000 रुपए कर दिया गया है.
कॉपीराइट अधिनियम के संशोधनों के 21 जून 2012 से लागू होने के बाद नए नियमों को अधिसूचित करना आवश्यक हो गया था.