कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने एक नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि 15 जनवरी तक जिनका भी चीन आना-जाना हुआ है, उन पर निगरानी रखे जाने की जरूरत है.
भारत ने चीनी नागरिकों और चीन में रहने वाले अन्य विदेशों लोगों के लिए ई-वीजा की सुविधा फिलहाल बंद कर दी है. विमान के क्रू मेंबर्स जो भारत और पूर्वी एशिया के बीच फेरे लगाते हैं, उन्हें एन95 मास्क लगाने की सलाह दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 15 जनवरी के बाद चीन की यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति को अब एकांत में रखा जा सकता है. चीना पासपोर्ट धारकों के लिए ई वीजा सुविधा को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: केरल में Coronavirus का तीसरा केस कन्फर्म, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
E-वीजा अस्थाई तौर पर मान्य नहीं
चीनी नागरिकों को यह पहले ही जारी किया गया है कि ई वीजा अस्थाई रूप से मान्य नहीं होगा. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि चीन से वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कनरे की सुविधा को निलंबित कर दिया गया है.
Revised Travel Advisories have been issued.
Please also make note of the Control Room Helpline number. @PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @MoCA_GoI @AAI_Official @MEAIndia @shipmin_india @PIBHomeAffairs @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @PTI_News pic.twitter.com/KmVPkNK57T
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 3, 2020
अगर किसी के पास भारत आने के लिए ठोस वजह है तो बीजिंग में भारतीय दूतावास या शंघाई या ग्वांगझू में वाणिज्य दूतावास से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की तबाही रोकने के लिए सिर्फ 2 घंटे सो रही ये साइंटिस्ट
ये है स्वास्थ्य मंत्रालय का हेल्पलाइन नंबर
सरकार ने 24 घंटे के लिए एक टेलीफोन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का हेल्प लाइन नंबर है- +911123978046. इसके अलावा लोग ncov2019@gmail.com पर मेल करके भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
चीन में कोरोना वायरस के मरने वालों की संख्या बढ़ी
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है, जबकि 17,205 लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से रविवार को 2,829 नई मामलों की पुष्टि होने और 57 लोगों की मौत की सूचना मिली.