केंद्र सरकार पर समझौता मामले की जांच रिपोर्ट को जानबूझकर और चुनिंदा तरीके से लीक करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने आज कहा कि सरकार की न्यायिक प्रक्रिया में कोई आस्था नहीं है और उसे समझौता विस्फोट मामले की पूरी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करें.
‘भगवा आतंकवाद: दुष्प्रचार की रणनीति’ विषय पर व्यख्यान को संबोधित करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि सरकार की जांच एजेंसी समझौता मामले में दोषियों को गिरफ्तार करती है लेकिन उसके बाद पलट जाती है और इसके लिए ‘भगवा आतंकवाद’ को जिम्मेदार ठहराती है. इस मामले में पहले पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को जिम्मेदार बताया गया और फिर संघ पर निशाना साधा जा रहा है.
उन्होंने दावा किया कि चुनिंदा तरीके से इस मामले की जांच की जानकारी लीक की जा रही है. सरकार को चाहिए कि वह मामले की पूरी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करे और अदालत में मामले का सामना करे.
समझौता विस्फोट मामले से संघ और अपने आप को जोड़े जाने को दुष्प्रचार बताते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक ‘भस्मासुर’ है लेकिन असली देशद्रोहियों को पकड़ा जाना चाहिए.