scorecardresearch
 

सरकार का संदेश, काम ना करने वाले 133 नौकरशाहों पर गिरी गाज

2014 में मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के आरोपी आईएएस दंपती अरविंद और टीनू जोशी को सेवा से बर्खास्त किया गया है. इस कार्रवाई से चार साल पहले उनके घर पर आयकर विभाग के छापे में आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक, करीब 350 करोड़ रूपये मूल्य की संपत्ति का पता चला था और साथ ही साथ करीब 3 करोड़ रूपये नगद बरामद हुए थे.

Advertisement
X
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह

Advertisement

केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि सरकार ने समुचित काम ना करने वाले 133 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. सिंह ने आज राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई उस समीक्षा का हिस्सा है जो केंद्र सरकार ने अपने कार्यबल में काम ना करने वाले कर्मियों का पता लगाने के लिए की थी.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में एक आईएएस अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्त दे दी गई. सिंह ने बताया समूह के 30 और समूह बी के 103 कर्मियों के मामले में मई 2017 तक आवश्यक प्रावधान या तो लागू किए गए या इसकी सिफारिश की गई.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 2014 में मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के आरोपी आईएएस दंपती अरविंद और टीनू जोशी को सेवा से बर्खास्त किया गया है. इस कार्रवाई से चार साल पहले उनके घर पर आयकर विभाग के छापे में आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक, करीब 350 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति का पता चला था और साथ ही साथ करीब 3 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए थे.

Advertisement

गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारियों की सेवा समीक्षा दो बार की जाती है. पहली बार की समीक्षा उनकी नौकरी के 15 साल बाद और दोबारा फिर 25 साल बाद की जाती है.

 

Advertisement
Advertisement