दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि उनकी सरकार यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर से होने वाली किसी चुनौती से निपटने के लिये तैयार है.
शीला ने कहा कि सरकार ने नदी के नजदीक निचले इलाके में रह रहे लोगों के लिये करीब 170 राहत शिविर बनाये हैं. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 204.83 मीटर से उपर चल रहा है. इससे प्रशासन को पूर्वी दिल्ली से और लोगों को बाहर निकालने के लिये बाध्य होना पड़ रहा है.
शीला ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जल स्तर बढ़ रहा है लेकिन हम स्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं. हमने पहले ही 170 शिविर बना दिये हैं और परिवारों को हटा लिया है.’ उन्होंने कहा, ‘आज मैं शिविरों निरीक्षण करूंगी और इस बात की जांच करूंगी कि वहां पर खाने, छांव और अन्य आवश्यक चीजों की पर्याप्त व्यवस्था है या नहीं.’
शीला ने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक प्रभावित परिवारों को शिविरों में रखा जायेगा.’ भारी बारिश और उससे लगने वाले जाम पर शीला ने संकेत दिया कि यह भारी बारिश की वजह से है. उन्होंने कहा, ‘अच्छा है ईश्वर ने 10 साल बाद दिल्ली को बारिश दिया है.’