राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में गुर्जर आन्दोलन के शान्तिपूर्ण चलने पर सन्तोष व्यक्त किया है.
गृहमंत्री शान्ति धारीवाल ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने इस बात पर सन्तोष व्यक्त किया है कि आन्दोलन शान्तिपूर्ण चल रहा है. एहतियात के तौर
पर तैनात अतिरिक्त सुरक्षा बल का इस्तेमाल किसी भी स्थान पर नहीं किया गया है.
धारीवाल ने माना कि आन्दोलन से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है, रोजाना करोडों रूपये का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा सरकार गुर्जर समाज को एक प्रतिशत आरक्षण दे रही.
है. सरकार भर्ती प्रक्रिया में विशेष पिछडा वर्ग के लिए चार प्रतिशत पद आरक्षित रखने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि आन्दोलनकारियों को अपना आन्दोलन समाप्त कर उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक विशेष पिछडा वर्ग में शामिल जातियों के सर्वेक्षण में सहयोग करना चाहिए.{mospagebreak}
उन्होंने कहा कि सरकार स्वतंत्र एजेंसी से सर्वेक्षण कराना चाहती है. यदि गुर्जर आन्दोलनकारी चाहे तो सरकार केन्द्र की एजेंसी से भी सर्वेक्षण करवाने को तैयार है. गुर्जर आन्दोलनकारियों
को आन्दोलन स्थगित कर इसमें सहयोग करना चाहिए, जिससे तय समय में यह कार्य पूरा हो सके.
धारीवाल ने कहा कि सरकार गुर्जर आन्दोलन का समाधान करने के लिए ऊर्जा मंत्री डा जितेन्द्र सिंह को पडाव स्थल पर भेजा. आन्दोलनकारियों ने डा सिंह का सम्मान किया उनके साथ
गलत व्यवहार नहीं किया. उन्होंने बताया कि सरकार के तीन आला अधिकारी बयाना में पडाव कर रहे है और गुर्जर प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों से बातचीत करने जायेगा.