भूमि अधिग्रहण बिल पर जारी गतिरोध के बीच शुक्रवार को डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि ने केंद्र सरकार से मौजूदा भूमि अधिग्रहण बिल पर पुनर्विचार करने की अपील की. भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में चेन्नई में हुई पार्टी की एक रैली में करुणानिधि ने कहा कि देश की सभी राजनीतिक पार्टियां और समाजसेवी अन्ना हजारे इस बिल का विरोध कर रहे हैं.
डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बिल को अपने यहां लाग करने से मना कर दिया. करुणानिधि ने केंद्र और राज्य सरकारों से इस बिल पर पुनर्विचार करने की मांग की है. साथ ही केंद्र को इतिहास से सीखने की नसीहत भी दे डाली.
तमिलनाडु में सत्ताधारी जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके पर निशाना साधते हुए करुणानिधि ने कहा कि वह अपने निजी स्वार्थ के लिए इस बिल का समर्थन कर रही है. डीएमके पूरे राज्य में इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.