scorecardresearch
 

बंद होंगे हाफिज सईद से संबंधित Twitter अकाउंट!

अधिकारियों ने कहा कि कई ऐसे अकाउंट हैं, जिनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन जमात-उद-दावा के साथ ही आतंकवादी षड्यंत्रकर्ता सईद से है. इन अकाउंट्स को जल्द से जल्द बंद करना जरूरी हो गया है.

Advertisement
X
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद

Advertisement

देश की सुरक्षा एजेंसियां अब सोशल मीडिया पर हाफिज सईद के पर कतरने की तैयारी में हैं. बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसियां ट्विटर इंडिया से संपर्क करके लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईइ और जमात उद दावा से संबंधित सभी अकाउंट बंद करने के लिए कहने वाली हैं. इन अकाउंट से आतंकी को अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलते पाया जाता है.

अधिकारियों ने कहा कि कई ऐसे अकाउंट हैं, जिनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन जमात-उद-दावा के साथ ही आतंकवादी षड्यंत्रकर्ता सईद से है. इन अकाउंट्स को जल्द से जल्द बंद करना जरूरी हो गया है.

पहले भी बंद किए गए हैं अकाउंट
एक अधिकारी ने कहा, 'हम ट्विटर से सम्पर्क कर रहे हैं, जो अमेरिका स्थित अपनी मूल कंपनी से इन खातों को बंद करने के लिए कहेगी. उम्मीद है कि ये जल्द हो जाएगा.' इससे पहले ट्विटर ने विभिन्न देशों की सुरक्षा एजेंसियों से अनुरोध मिलने के बाद जमात-उद-दावा संचालित कई अकाउंट बंद किए हैं. अनुरोध करने वाले देशों में अमेरिका और भारत शामिल थे. यद्यपि ऐसे अकाउंट कुछ महीने के अंतराल के बाद फिर से उभर आते हैं.

Advertisement

फर्जी अकाउंट से हाल ही किया गया ट्वीट
गौरतलब है कि सईद के एक फर्जी अकाउंट ने हाल ही पाकिस्तानियों से जेएनयू छात्रों का समर्थन करने के लिए कहा था, जो कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज होने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी के खिलाफ जेएनयू में आयोजित कार्यक्रम को सईद का समर्थन था.

हालांकि, गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि सिंह का बयान विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त जानकारी पर आधारित था. यह कथित तौर पर सईद के फर्जी ट्विटर अकाउंट से किए गए पोस्ट के मद्देनजर किया गया.

Advertisement
Advertisement