केंद्र सरकार संसद के आगामी बजट सत्र में बाल श्रम निषेध विधेयक लाएगी. संसद सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है, जबकि केंद्रीय बजट 2015-16 फरवरी की 28 तारीख को पेश किया जाएगा.
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा, 'संसद के अगले सत्र में बाल संरक्षण विधेयक लाया जाएगा. 14 साल तक की उम्र के बच्चों के श्रम पर पूरी पाबंदी लगनी चाहिए. हम संसद में विधेयक पेश करेंगे.'
उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार भी एक जरूरत है. हमारा मंत्रालय पूरा सहयोग करेगा ताकि 14 साल से कम उम्र के बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिले.
-इनपुट भाषा से