scorecardresearch
 

सरकार ला रही नई तकनीक, आधार कार्ड से जुड़ते ही मोबाइल होंगे मिनी ATM

नोटबंदी की घोषणा के बाद सरकार एंड्रॉयड मोबाइल कंपनियों से कर रही बात. मोबाइलों को आधार कार्ड से जोड़कर उन्हें मिनी एटीएम बनाने की हो रही कोशिश...

Advertisement
X
डिजिटल पेमेंट और आधार कार्ड
डिजिटल पेमेंट और आधार कार्ड

Advertisement

हालिया दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद से सरकार मोबाइल को ही मिनी एटीएम के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना पर काम कर रही है. इसी क्रम में सरकार ऐसी एंड्रॉयड मोबाइल कंपनियों से बात कर रही है जो मिनी एटीएम का काम भी करेंगे. सरकार मोबाइल को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए ऐसी व्यवस्था ला रही है कि लोगों के थम्ब इम्प्रेसन और आयरिश लिए जा सकें.

सरकार ने दिखाया डेमो, मोबाइल होंगे मिनी एटीएम
सरकार सभी एंड्रॉएड मोबाइल कंपनियों से इसके लिए बात कर रही है. उसने मोबाइल में थम्ब इम्प्रेसन लेने का डेमो भी दिखाया. अब मोबाइल ही मिनी एटीएम की भूमिका अदा करेंगे. साइबर सिक्योरिटी के लिए सरकार ने कई मीटिंग किए है. सरकार ने आश्वासन दिया है कि इससे डरने की जरूरत नही हैं. सरकारी एजेंसियां सिक्योरिटी के लिए जरूरी कदम उठा रही हैं.

Advertisement

सरकार डिजिटल मोड में करेगी पेमेंट
गौरतलब है कि सरकार के सारे पेमेंट अब डिजिटल पेमेंट मोड से किए जाएंगे. वित्त मंत्रालय इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. इसके अलावा उन्होंने छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए भी कई जरूरी कदम उठाए हैं. उनका कहना है कि इन प्रयासों से लोग कैशलेस इकोनॉमी की तरफ बढ़ेंगे. साथ ही उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर पैसे दिए जाने की भी योजना है. अंत में मंत्रालय का कहना है कि छोटे व्यापारियों द्वारा डि़जिटल पेमेंट करने पर उन्हें 8 फीसदी के बजाय 6 फीसदी टैक्स ही देना होगा.


Advertisement
Advertisement