सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जल्द ही दो लाख करोड़ रुपये (32.9 अरब डॉलर) की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना शुरू करने वाली है. गडकरी ने यह बात सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि यह राशि साल भर अलग-अलग परियोजनाओं पर खर्च की जाएगी. यही नहीं डेढ़ लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश को मंजूरी दी गई है, जो नियामकीय बाधाओं के कारण लंबित थी.
मंत्री ने कहा, 'राजमार्ग बनाना आसान है, लेकिन पर्यावरणीय मंजूरी लेना कठिन. हम बाधाएं हटा रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'हम निर्णय निर्माण प्रक्रिया तेज कर रहे हैं और सरकारी कार्यप्रणाली से भ्रष्टाचार और लालफीताशाही हटा रहे हैं तथा इन्नोवेशन ला रहे हैं.'
उन्होंने बताया कि मंत्रालय दो लाख किलोमीटर सड़क बनाना चाह रही है. ये सड़कें सार्वजनिक-निजी-साझेदारी मॉडल पर बनाए जाएंगे.
गडकरी ने बताया कि नए मोटर वाहन अधिनियम का मसौदा मंत्रालय के वेबसाइट पर शनिवार को डाल दिया जाएगा, ताकि इस पर विभिन्न पक्ष अपनी-अपनी राय दे सकें. नए कानून को हालांकि सड़क परिवहन अधिनियम कहा जाएगा और इसे संसद के शीतकालीन सत्र में पारित कराया जा सकता है.
उन्होंने कहा, 'वर्तमान मोटर वाहन अधिनियम अप्रासंगिक हो गया है.नए मसौदे में अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया के सर्वोत्तर नियमों को शामिल किया गया है.'