विभिन्न रोगों के कारगर उपचार के लिए नई दवा के इजाद पर हो रहे शोधकार्य को अपर्याप्त बताने और चिकित्सा के वैकल्पिक उपायों पर जोर देते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने लोकसभा में अपने चुटीले अंदाज में सरकार से पूछा कि क्या गोमूत्र एवं स्वमूत्र पान का पेटेंट कराने का कोई विचार है.
लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान पूरक प्रश्न पूछते हुए लालू ने कहा कि विभिन्न रोगों के उपचार के लिए किये जा रहे शोधों का कोई नतीजा नहीं निकलता है क्योंकि विषाणु सबल हो रहे हैं और नये रोग सामने आ रहे हैं.
उन्होंने पूछा कि वैकल्पिक चिकित्सा में स्वमूत्र और गोमूत्र पान के महत्व को देखते हुए क्या सरकार का इसका पेंटेंट कराने का इरादा है.
सदस्यों के ठहाकों के बीच रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीकांत जेना ने कहा ‘पूरी दुनिया में रोगों के उपचार के लिए वैकल्पिक दवा के संबंध में चर्चा चल रही है, और कापी संख्या में ऐसे लोग हैं जो इस विचार (लालू के विचार) से सहमत हैं.’
उन्होंने कहा ‘भारत में हम निश्चित तौर पर इस विचार पर गौर करेंगे.’