सरकार एक सितंबर को उन शहरों के नाम की घोषणा करने की तैयारी में है जो नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी 100 स्मार्ट सिटी योजना में शामिल होंगे. केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने हैदराबाद में कहा, ‘एक सितंबर तक, आधिकारिक तौर पर 100 शहरों की सूची की घोषणा कर दी जाएगी. यह लगभग तैयार है.’
नायडू ने कहा, ‘शुरआत में केवल 20 शहरों को प्राथमिकता में लिया जाएगा. इन 20 शहरों का चयन कुछ निश्चित मानकों के आधार पर किया जाएगा. इन मानकों को न केवल 100 शहरों बल्कि स्मार्ट सिटी बनने की इच्छा रखने वाले अन्य शहरों को भी बताया जा चुका है.’ नायडू यहां स्मार्ट सिटीज काउंसिल इंडिया द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इन शहरों में नागरिकों को बेहतर सुविधाएं व प्रशासन उपलब्ध कराने के लिहाज से प्रतिस्पर्धा होगी जिसके आधार पर रैंकिंग उपलब्ध कराई जाएगी. नायडू ने कहा कि मिशन का क्रियान्वयन एक विशेष उद्देशीय कंपनी द्वारा किया जाएगा. एसपीवी स्मार्ट शहर की विकास परियोजनाओं का नियोजन, समीक्षा, मंजूरी, धन जारी करने, क्रियान्वयन, प्रबंधन, परिचालन, निगरानी व मूल्यांकन का काम करेगी.
प्रत्येक स्मार्ट शहर में एक एसपीवी होगी जिसकी अध्यक्षता एक पूर्णकालिक सीईओ करेगा. इसके बोर्ड में केन्द्र व राज्य सरकारों और शहरी स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि नामित होंगे.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘शुरआत में सरकार इस विशेष उद्देशीय कंपनी को 100 करोड़ रुपये का कोष उपलब्ध करायेंगी और इसी के अनुरूप राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों को भी धन उपलब्ध कराना होगा.’