गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक छात्रों की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार ने देशभर में 31 और जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने का निर्णय किया है.
इन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को करेंगी.
मानव संसाधान विकास मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि गांधी की इस दौरान केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के स्कूलों के छात्रों से नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करने की संभावना है.
यह कार्यक्रम उस दिन आयोजित किया जा रहा है जिस दिन साक्षरता दिवस भी मनाया जाता है.