केंद्र सरकार अपने अगले बजट में सालाना 10 लाख से ज्यादा कमाने वालों को घरेलू सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर सकती है. एक हिंदी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय की ओर से पीएमओ को इस संबंध में दो प्रस्ताव भेजे गए हैं.
एक प्रस्ताव में सब्सिडी खत्म करने की आय सीमा 10 और दूसरे में 20 लाख सालाना रखी गई है. लेकिन दोनों ही प्रस्तावों में सब्सिडी खत्म करने की बात है. मंत्रालयों के बीच चर्चा इस बात पर हो रही है कि 10 लाख वाले को अमीर माना जाए या 20 लाख सालाना आय वाले को. इस बारे में अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को करना है.
वित्त मंत्रालय के सीनियर अफसरों का कहना है कि 10 लाख से ज्यादा की आमदनी इनकम टैक्स के 30 पर्सेंट वाले स्लैब में आती है. इसके अलावा पेट्रोलियम मंत्रालय भी 10 लाख आय वालों की सुविधा खत्म करने के पक्ष में है, क्योंकि कैटेगरी में 20 लाख परिवार ऐसे हैं, जो सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं. दूसरी ओर 20 लाख आय वालों की कैटेगरी में 8 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें सब्सिडी मिल रही है.