scorecardresearch
 

हर दिन 12-13 किमी सड़क बनाएगी सरकार: कमलनाथ

सरकार ने आज कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में देश में प्रतिदिन 12 से 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण करेगी और चालू वित्त वर्ष में कुल 3,000 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क बनाई जाएगी.

Advertisement
X

Advertisement

सरकार ने आज कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में देश में प्रतिदिन 12 से 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण करेगी और चालू वित्त वर्ष में कुल 3,000 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क बनाई जाएगी.

यहां फिक्की के एक सम्मेलन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘‘ हम चालू वित्त वर्ष में हर दिन 12-13 किलोमीटर सड़के बनाने में सक्षम होंगे. हमें 60 प्रतिशत निवेश निजी क्षेत्र से आने की उम्मीद है.’’ पिछले साल जब कमलनाथ ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभाला था तब उन्होंने बुनियादी क्षेत्र के विकास के लिए देश में प्रतिदिन 20 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा था.

मंत्री ने हालांकि कहा कि भूमि अधिग्रहण की समस्याओं एवं ठेके देने की भारी भरकम प्रक्रिया के चलते परियोजनाओं में विलंब हो रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रतिदिन 20 किलोमीटर या सालाना 7,000 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए करीब 20,000 किलोमीटर सड़क निर्माण के कार्य प्रगति पर होने चाहिए. इसमें दो लाख करोड़ से अधिक के निवेश की जरूरत पड़ेगी.

फिक्की द्वारा यहां आयोजित भारत ढांचागत सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये कमलनाथ ने कहा, ‘‘सड़क मंत्रालय में मेरे 11 माह के कार्यकाल के दौरान 32 परियोजनाओं का ठेका दिया गया जबकि इससे पिछले साल मात्र आठ परियोजनाओं को ही क्रियान्वयन के लिये दिया गया.’’ कमलनाथ ने कहा कि पांच मई से ट्रक चालकों को देशभर में बिना किसी रुकावट के आवागमन वाला राष्ट्रीय परिमिट दिया जायेगा.

Advertisement
Advertisement