महिला आरक्षण विधेयक का विरोध कर रहे प्रमुख दलों के साथ आज हुई बैठक के बाद सरकार ने आश्वासन दिया कि लोकसभा में विधेयक चर्चा के लिए रखे जाने से पहले सदन के सभी वर्गों’ से विचार विमर्श किया जाएगा.
लोकसभा में इस मुद्दे पर बने गतिरोध पर दो बार के स्थगन के बाद सदन के नेता प्रणव मुखर्जी के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई इस बैठक के बाद जद यू नेता शरद यादव ने कहा, ‘‘ सर्वदलीय बैठक की हमारी मांग पर सरकार सहमत है.
सरकार ने कहा है कि महिला विधेयक को लोकसभा में चर्चा के लिए पेश करने से पहले सदन के सभी वर्गों से सलाह मशविरा किया जाएगा हालांकि इसके लिए कोई निर्धारित समय नहीं तय किया गया है.’’ बैठक में सरकार की ओर से प्रणव के अलावा रेल मंत्री ममता बनर्जी, द्रमुक नेता टी आर बालू, गृह मंत्री पी चिदंबरम, संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल, कृषि मंत्री शरद पवार शामिल हुए.
विधेयक का विरोध कर रहे दलों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, सपा नेता मुलायम सिंह यादव और जद यू अध्यक्ष शरद यादव बैठक में मौजूद थे.