कोयला घोटाले की जांच में सीबीआई को बड़ी मुश्किल सामने आ रही है. कोयला मंत्रालय से सीबीआई को अब तक 40 कोल ब्लॉक के आवंटन के दस्तावेज नहीं मिले हैं.
सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा ने ये बात बुधवार को पीएसी के सामने कही. कोयला घोटाले की जांच में देरी पर पीएसी ने नाराजगी जताई.
एक लाख छियासी हजार करोड़ रुपये के कोयला घोटाले की जांच का जिम्मा पांच महीने पहले सीबीआई को सौंपा गया था.