scorecardresearch
 

गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल का तबादला मिजोरम किया गया

गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल का तबादला कर दिया गया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और कमला बेनीवाल (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी और कमला बेनीवाल (फाइल फोटो)

गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल का तबादला कर दिया गया है. बेनीवाल को मिजोरम का राज्‍यपाल बनाया गया है. राजस्थान की राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को गुजरात की राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जब तक कि गुजरात के राज्यपाल के पद पर नियमित व्यवस्था नहीं हो जाती.

Advertisement

राष्‍ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है. 87 साल की बेनीवाल का कार्यकाल इस साल नवम्बर में समाप्त होगा.

बयान के मुताबिक मिजोरम के राज्‍यपाल वी पुरुषोत्‍तम को नगालैंड का राज्‍यपाल बनाया गया है. पुरुषोत्‍तम इसके अलावा त्रिपुरा के गवर्नर की अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी भी संभालेंगे.

केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद कई राज्‍यों में गवर्नर बदलने का सिलसिला जारी है. बेनीवाल के नरेंद्र मोदी से उस समय बहुत मधुर संबंध नहीं थे जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति और कुछ विधेयकों को लेकर मोदी सरकार से उनके काफी समय तक खींचतान चलती रही.

इससे पहले यूपी के गवर्नर बीएल जोशी, नगालैंड के राज्‍यपाल अश्विनी कुमार, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त और पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल एम के नारायणन ने इस्‍तीफा दे दिया था. बिहार के राज्यपाल डी वाई पाटिल को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Advertisement

पहले ऐसी अटकलें थी कि कल से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले कुछ नए राज्यपालों की नियुक्ति होगी. गोवा के राज्‍यपाल बी वी वांचू ने बीते शुक्रवार को इस्‍तीफा दे दिया. अगस्ता वेस्टलैंड रिश्वत मामले में सीबीआई ने वांचू और नारायणन से उनके इस्तीफे के ठीक पहले पूछताछ की थी.

दो राज्यपाल एच आर भारद्वाज (कर्नाटक) और देवानंद कुंवर पिछले महीने रिटायर हो गए. हालांकि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त कई राज्यपाल अब भी अपने पद पर कायम हैं. उनमें के शंकरनारायणन (महाराष्ट्र), शीला दीक्षित (केरल), जगन्नाथ पहाडिया (हरियाणा) और शिवराज पाटिल (पंजाब) भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement