scorecardresearch
 

रामपुर के DM साहब को मिला टास्क, 5 दिनों में ढूंढेंगे 12 मुर्गियां!

यूपी के मंत्री आजम खान की भैंस चोरी के मामले के खुलासे के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाली रामपुर पुलिस को अब 12 मुर्गियां चोरी होने के मामले का खुलासा करने का चेलेंज मिल गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यूपी के मंत्री आजम खान की भैंस चोरी के मामले के खुलासे के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाली रामपुर पुलिस को अब 12 मुर्गियां चोरी होने के मामले का खुलासा करने का चेलेंज मिल गया है.

Advertisement

यह बात अलग है कि आजम खान की भैंस चोरी के मामले की रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस ने जरा भी देरी नहीं दिखाई थी. मगर रामपुर के फरहान उल्लाह खान की एक दर्जन मुर्गी चोरी हो जाने के मामले में पुलिस ने उन्हें रिपोर्ट दर्ज करने के बजाये थाने से टरका दिया था. लेकिन राजभवन के हस्तक्षेप के बाद इस मामले के खुलासे के लिए 5 दिन का वक्त मिला है.

रामपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के फरहान उल्लाह खान को मुर्गियां पालने का शौक है. पिछली 19 मार्च को उनके मकान की छत पर बनी धावली से उनकी 12 मुर्गियां को अज्ञात चोर चुराकर ले गया. मुर्गी प्रेम से पीड़ित फरहान उल्लाह खान ने इस मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर पर कोई कार्यवाही न करते हुए मुर्गी चोरी जैसे छोटे मामले को मामूली बताकर उसे कोतवाली से टरका दिया.

Advertisement

पीड़ित फरहान उल्लाह खान ने मुर्गी चोरी के मामले में पुलिस हीला हवाई पर अपनी पीड़ा की गुहार 21 मार्च को राजभवन की बेव साइट के जरिए सूबे के गवर्नर से लगाई. यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा सूबे की सरकार को आड़े हाथों लेने वाले राजभवन ने मुर्गी चोरी जैसी मामूली घटना दिखाई देने वाली इस वारदात पर पूरा संज्ञान ले डाला और रामपुर जिला अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की गुत्थी सुलझाने के आदेश दिए है.

राजभवन के फरमान के बाद हरकत में आए जिला अधिकारी ने बिना देरी किए ही मुर्गी चोरी के मामले की गेंद पुलिस अधीक्षक के पाले में डाल दी है. जहां से कोतवाली पुलिस को मुर्गी चोरी की इस घटना के खुलासे के लिए 5 दी का वक्त मिला है.

मुर्गियां चोरी होने के बाद मानसिक रूप से खुद को तनावग्रस्त महसूस कर रहे पीड़ित मुर्गी प्रेमी फरहान उल्लाह खान देर से ही सही लेकिन इस प्रकरण पर राजभवन के संज्ञान लेने से गवर्नर का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे है. वहीं उन्हें राजभवन के आदेश के बाद उन्हें अपनी चोरी हुई मुर्गियों के मिलने और चोरी के खुलासे की पूरी उम्मीद हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement