नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी में जुटे अन्ना हजारे को भगवा पार्टी के एक पुराने योद्धा का साथ मिलता दिख रहा है. हिंदुत्व विचारक के रूप में पहचान रखने वाले गोविंदाचार्य रविवार को रालेगण सिद्धि में अन्ना से मिलने पहुंचे. गोविंदाचार्य का एक समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से गहरा नाता था.
रालेगण में मुलाकात से पहले गोविंदाचार्य ने अन्ना के आंदोलन से जुड़ने की इच्छा जताई. गोविंदाचार्य ने कहा, 'काला धन और भूमि अधिग्रहण विधेयक के मसले पर मोदी सरकार के खिलाफ अन्ना के आंदोलन से जुड़ना चाहूंगा.'
गौरतलब है कि केजरीवाल और किरण बेदी के अलग-अलग राह चुनने के बाद अन्ना हजारे ने अकेले ही मोदी सरकार के खिलाफ कालेधन और भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर बिगुल फूंकने का ऐलान किया था.
अन्ना ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने निराश किया है. पिछले आठ महीनों में मौजूदा केंद्र सरकार काले धन के मुद्दे पर किए गए अपने वादों को निभाने में नाकाम रही है.'