scorecardresearch
 

सरकार ने पीएफ पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी

सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की भविष्य निधि जमाओं पर वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. ईपीएफओ के पांच करोड़ से अधिक अंशधारक हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की भविष्य निधि पर वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. ईपीएफओ के पांच करोड़ से अधिक अंशधारक हैं.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने ईपीएफओ ट्रस्टी के मौजूदा वित्त वर्ष में अंशधारकों को 8.75 प्रतिशत की दर से ब्याज देने के फैसले पर सहमति जताई है. ईपीएफओ की शीर्ष निर्णायक संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने 13 जनवरी को हुई बैठक में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत करने का फैसला किया था.

साल 2012-13 में यह ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी. बोर्ड के अध्यक्ष श्रममंत्री हैं. अधिकारी ने कहा कि सीबीटी के फैसले को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेज गया था. वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद ब्याज राशि अंशधारकों के खाते में चली जाएगी. ईपीएफओ को 2013-14 में अनुमानित 25,048.55 करोड़ रुपये की आय हुई थी.

इसके अनुमानों के अनुसार 8.75 प्रतिशत ब्याज दर के भुगतान के लिए उसे 25,005.41 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. इस तरह से 43.14 करोड़ रुपये का अधिशेष होगा.

Advertisement

श्रम मंत्रालय अब वित्त मंत्रालय के इस फैसले की जानकारी ईपीएफओ को देगा ताकि ब्याज दर की राशि अंशधारकों के पीएफ खातों में डाली जा सके.

Advertisement
Advertisement