केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू का कहना है कि अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों, के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण शिक्षा की कमी है. शुक्रवार को उन्होंने यह बात कही. राजू ने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'सच्चर कमेटी एवं कई अन्य अध्ययनों में यह बात सामने आयी है कि अल्पसंख्यक वर्ग में तुलनात्मक रूप से सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन का कारण शैक्षिक तौर पर उनका पिछड़ापन है.'