उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने राज्य के लिए गन्ने की कीमत 275 रुपये से 290 रुपये प्रति क्विंटल तय की. राज्य की चीनी मिलों से उम्मीद की जाती है कि वे इस मूल्य पर गन्ना खरीदेंगे.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शुरुआती किस्म के गन्ने के लिए 290 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत तय की गई है जबकि सामान्य किस्म की कीमत 280 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है.
अपेक्षाकृत कम गुणवत्ता वाले गन्ने की कीमत 275 रुपये प्रति क्विंटल होगी. मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी सरकार ने यह कीमत 240 रुपये से 250 रुपये प्रति क्विंटल रखी थी.