scorecardresearch
 

वीके सिंह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, रूडी बोले- सियासी रंग देना चाहते हैं राहुल

अपने मंत्री वीके सिंह को घिरते देख केंद्र सरकार फिर उनके बचाव में खड़ी हो गई है. सरकार ने कहा है कि सिंह ने कोई भी दलित विरोधी टिप्पणी नहीं की है. कांग्रेस ही इसे राजनीतिक रंग देना चाहती है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का दलित विरोधी टिप्पणी का मसला सोमवार को फिर गरमा गया. कांग्रेस नेताओं ने उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया.

सिंह ने हरियाणा में दो दलित बच्चों की हत्या पर कहा था कि 'यदि कोई कुत्ते को पत्थर भी मार दे तो इसके लिए केंद्र सरकार पर आरोप नहीं लगाया जा सकता.' हालांकि बाद में उन्होंने सफाई भी दी थी कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.

बचाव में सरकार ने यह कहा
वीके सिंह के बचाव में केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'राहुल गांधी इस मसले को सियासी रंग देना चाहते हैं. सिंह को ऐसे बयान के लिए निशाना बनाया जा रहा है, जो उन्होंने दिया ही नहीं. राहुलजी अचानक उठते हैं और कुछ भी शुरू कर देते हैं. वीके सिंह ने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं'

Advertisement

ऐसा व्यक्ति मंत्री पद का अधिकारी नहींः आजाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'जो व्यक्ति दलितों के खिलाफ बोलता है, जिसके दिल में दलितों के लिए सम्मान नहीं, उसे मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मोदी सरकार को वीके सिंह को तुरंत पद से हटा देना चाहिए. प्रधानमंत्री को उन्हें पद से हटाने का निर्णय लेना चाहिए.' सिंह विदेश राज्यमंत्री हैं.

मायावती बोलीं- कार्रवाई करना नहीं चाहती बीजेपी
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वीके सिंह के बयान का मुद्दा कांग्रेस से पहले उन्होंने उठाया था. कांग्रेस भी उतनी ही दलित विरोधी है, जितनी बीजेपी. और बीजेपी जता चुकी है कि वह वीके सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की इच्छुक नहीं है. बीएसपी यह मुद्दा संसद में भी उठा चुकी है.

Advertisement
Advertisement