बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आरोपों से उलट सरकार का कहना है कि शारदा घोटाले के पैसे का आतंकवाद से कोई लिंक नहीं है. सरकार ने बुधवार को कहा कि शारदा चिटफंड घोटाले का संबंध आतंकवाद से होने की बात अब तक की जांच में सामने नहीं आई है. टीएमसी ने अमित शाह की रैली को बताया था ‘फ्लॉप शो’
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक एवं प्रशिक्षण राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा, 'अब तक जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है कि धन आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए बांग्लादेश भेजा गया.'
गौरतलब है कि कोलकाता में एक रैली में अमित शाह ने आरोप लगाया था कि शारदा चिटफंड के धन का इस्तेमाल बर्धवान विस्फोट में किया गया था और एनआईए को विस्फोट की जांच नहीं करने दिया जा रहा है.
यह पूछे जाने पर कि क्या शारद प्रमुख ने स्वीकार किया है कि उन्होंने बड़ी मात्रा में धन का भुगतान मामले को अपने पक्ष में करने के लिए किया, मंत्री ने कहा, 'अभी मामले की जांच की जा रही है.'
इनपुट- भाषा