scorecardresearch
 

हड़ताल से सरकार बेअसर, मंत्री बोले- श्रम कानूनों में सुधार जरूरी

देश के 10 मजदूर संगठन अपनी 12 मांगें मनवाने के लिए हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सरकार के इरादे अटल हैं. सरकार का कहना है कि ये संशोधन समय की मांग हैं.

Advertisement
X
mukhtar abbas naqvi
mukhtar abbas naqvi

देश के 10 मजदूर संगठन अपनी 12 मांगें मनवाने के लिए हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सरकार के इरादे अटल हैं. ये संगठन चाहते हैं सरकार श्रम कानूनों में प्रस्ताविस संशोधन वापस ले. लेकिन सरकार का कहना है कि ये संशोधन समय की मांग हैं.

Advertisement

संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि श्रम कानून मजदूरों के हित में हैं. इसलिए इन्हें लागू करना जरूरी है.

विपक्ष ने कहा- इंडस्ट्रियल लॉबी का हित साध रही सरकार
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पीसी चाको ने कहा कि सरकार इंडस्ट्रियल लॉबी का हित साध रही है. पिछली प्रगतिशील सरकारों ने मजदूरों का संरक्षण करने वाले कानून बनाए. लेकिन यह सरकार उन कानूनों को इंडस्ट्रियल लॉबी के पक्ष में कर रही है.

 

न बदले कानूनः गोपाल राय
आप नेता और दिल्ली के श्रम एवं परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि श्रम कानूनों में संशोधन नहीं करना चाहिए. ये कानून यूं ही नहीं बने हैं. मजदूरों के संरक्षण के लिए सामाजिक आंदोलनों के बाद ये कानून अस्तित्व में आए हैं.

Advertisement
Advertisement