scorecardresearch
 

केंद्र सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमत तय की, सस्ती होंगी CNG और PNG

अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी के बीच प्राकृतिक गैस के दाम लगभग आठ प्रतिशत घटाकर 4.66 डॉलर प्रति इकाई कर दिए गए हैं. इससे आने वाले समय में बिजली और उर्वरक जैसे उत्पादों की उत्पादन लागत घटेगी. नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी के बीच प्राकृतिक गैस के दाम लगभग आठ प्रतिशत घटाकर 4.66 डॉलर प्रति इकाई कर दिए गए हैं. इससे आने वाले समय में बिजली और उर्वरक जैसे उत्पादों की उत्पादन लागत घटेगी. नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी.

Advertisement

पेट्रोलियम मंत्रालय के कीमत प्रकोष्ठ पीपीएसी ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि घरेलू उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत एक अप्रैल से 30 सितंबर तक 4.66 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रहेगी. यह कीमत सकल उर्जा मूल्य (जीसीवी) के आधार पर होगी. फिलहाल इस आधार पर गैस की दर 5.05 डालर प्रति इकाई (एमबीटीयू) है.

वहीं शुद्ध क्लेरोफिक मूल्य (एनसीवी) आधार पर यह दर 5.18 डॉलर रहेगी, जो इस समय 5.61 डॉलर है. सरकार ने पिछले साल अक्तूबर में गैस मूल्य निर्धारण के जिस फार्मूले को मंजूरी दी थी उसी के आधार पर नई कीमत तय की गई है.

देश में प्राकृतिक गैस की कीमतों में पहली बार कटौती की गई है. घरेलू गैस कीमत पिछले साल एक नवंबर से 4.2 डालर एमएमबीटीयू से बढाकर 5.61 डालर प्रति एमएमबीटीयू की गई थी.

Advertisement

प्राकृतिक गैस की कीमत में कमी से ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे उत्पादकों की आय प्रभावित होगी, वहीं बिजली और उर्वरक क्षेत्र के लिए लागत में कमी आएगी. अक्तूबर 2014 में मंजूर फार्मूले के तहत घरेलू उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमतों की हर छह महीने के अंतराल पर समीक्षा होगी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement