scorecardresearch
 

फिर सामने आई चीन की चालबाजी, अब भी 17 किलोमीटर तक घुसपैठ

बेशक, भारत इस खबर के बाद खुश है कि चीन बिना किसी सख्ती के लद्दाख से पीछे हट गया है, लेकिन हकीकत इससे इतर है. सच यह है कि चीन उतना पीछे नहीं हटा है, जितना वह भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था.

Advertisement
X

बेशक, भारत इस खबर के बाद खुश है कि चीन बिना किसी सख्ती के लद्दाख से पीछे हट गया है, लेकिन हकीकत इससे इतर है. सच यह है कि चीन उतना पीछे नहीं हटा है, जितना वह भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. चीन 19 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुसा था और पीछे हटने के नाम पर वह कुछ ही किलोमीटर वापस गया है.

Advertisement

आख़िरकार चीन की चतुराई ने हमें चित कर दिया. न हमारी विदेश नीति काम आई, न कूटनीति और न रक्षा नीति. हम हर मोर्चे पर हार का तमाशा देखते रहे, और चीन की दग़ाबाज़ियों का.

लद्दाख की सीमा से 19 किलोमीटर तक अंदर घुस आए चीन ने 21 दिन बाद अपना बोरिया बिस्तर समेटा भी तो बेईमानी कर दी. भारत सरकार ने ऐसे दिखाया जैसे चीन के साथ सारा झगड़ा सुलझा दिया हो. लेकिन अब पता चला है कि इसके एवज़ में हमें बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ी है.

पीछे हटने की एवज़ में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने शर्त रखी थी कि वो चुमार से अपनी स्थायी चौकी हटा ले. भारत में बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार को इस शर्त पर फोकट में हां करनी पड़ी. और इसके एवज़ में मिला क्या? 19 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक 2 किलोमीटर पीछे सरक गए.

Advertisement

सलमान खुर्शीद तो ऐसे कह रहे थे जैसे देश पर एहसान किया हो. सच तो ये है कि देश ने 9 तारीख को सलमान के चीन दौरे की क़ीमत चुकाई है. लेकिन देश को उन्होंने चीन की होशियारों की तरफ से अंधेरे में रखा.

अंधेरे में क्यों रखा हिंदुस्तान को?
देश को लगा था कि सरकार ने चीन की दग़ाबाज़ी की दवाई कर दी है. हमें क्या पता था कि ये नए दर्द का सबब बन जाएगा. चीन की चालबाज़ियों के सामने एक न चली हिंदुस्तान की.

हम ज़्यादा पीछे हटे
चीन का लॉलीपॉप खाकर हिंदुस्तान लहरा गया. वो दो किलोमीटर पीछे हटे और हम और उनसे ज़्यादा पीछे हटते चले गए. चौकी गंवाई सो अलग. और ये वादा भी नहीं ले सके कि 15 अप्रैल से पहले वाली स्थिति चीन बहाल करेगा.

अगर चीन के सामने हथियार डालने की ख़बर अफवाह है तो फिर सरकार यही क्यों नहीं बता देती की सच क्या है. चीन के साथ हमारा समझौता क्या है और चुमार की चौकी हमने गंवाई है या नहीं?

सरकार तो तब बोलेगी न जब सच उसके पक्ष में होगा. और फिलहाल तो सच ये है कि चीन के साथ बात करते हुए शर्तें सिर्फ वो तय कर रहा है और हम उसकी दया और कृपा के भरोसे हैं. और दुनिया का इतिहास कहता है कि दया से दो देशों के रिश्तों की दरार आजतक नहीं भरी गई.

Advertisement

सूत्र बताते हैं कि लद्दाख से चीन हटा जरूर है, लेकिन यूं ही नहीं, वह कुछ लेकर हटा है. एक तो चीन को भारतीय सीमा से हटने के लिए राजी करने में भारत को सामरिक दृष्टि से अपनी अहम चुमार पोस्ट हटाने पर राजी होना पड़ा.

वहीं, खबर यह भी है कि चीनी पलटन के 50 सैनिकों के मुकाबले आईटीबीपी के 30 सैनिक ही अपनी पुरानी पोजिशन पर तैनात हैं. इसे सीधे-सीधे कहा जाए तो चीन ने भारतीय सैनिकों को अपनी ही सीमा में पीछे धकेल दिया है.

ऐसे ही पीछे नहीं हटा चीन
रविवार शाम को खबर आई थी कि विवाद सुलझ गया है और चीन भारतीय सीमा से हटने पर राजी हो गया है. लेकिन, अब खबर है कि चीन ने ऐसे ही अपनी जिद नहीं छोड़ी, बल्कि उसे राजी करने में भारत को सामरिक दृष्टि से अहम चुमार पोस्ट हटाने पर राजी होना पड़ा.

20 दिन बाद चीनी फौज भारतीय सीमा के 19 किलोमीटर भीतर पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी से हटने को राजी हो गई लेकिन, चीन से झगड़ा सुलझने से देश में जितनी खुशी है, उतनी ही चिंताएं भी हैं. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अड़ियल चीन कैसे मान गया?

उमर अब्दुल्‍ला ने भी जताया संदेह
जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी सोमवार को अपनी चिंता जताते हुए कहा था, ‘केवल यही एक संदेह है कि मीडिया की खबरों में कहा गया कि दोनों पक्ष पीछे हटे. भारत और चीन पीछे हटे. मैं इसे लेकर विस्मित हूं कि भारत कहां से हटा और भारत को कहां से हटना था क्योंकि यह हमारा क्षेत्र है, यह वास्तविक नियंत्रण रेखा का हमारा क्षेत्र है.’

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा का नियमित उल्लंघन करते रहे हैं, लेकिन यह लंबे समय बाद हुआ कि चीनियों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के भारतीय क्षेत्र में तंबू लगा दिए.

Advertisement
Advertisement