डायरेक्स कैश स्कीम पर सरकार के जवाब पर चुनाव आयोग मंगलवार को फैसला सुनाएगी. सरकार के जवाब के बाद सोमवार को चुनाव आयोग की बैठक हुई है. सरकार के जवाब पर गौर किया गया और फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया.
सरकार के कैश स्कीम पर चुनाव आयोग को आपत्तियों के जवाब में दावा किया है कि कैश स्कीम लागू करने की योजना में कहीं से भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया गया है.
सरकार ने कहा है कि लोगों तक पहुंचाई जा रही सुविधा को ही सुधारा गया है और कैश स्कीम को अमल में लाया जा रहा है. इसमें ना तो नया फंड दिया गया है और ना ही नई योजना लागू की गई है. सरकार ने ये भी दलील दी है कि इस योजना को नए साल पर 1 जनवरी 2013 से लागू किया जाएगा और तब तक चुनाव खत्म हो चुका होगा.