scorecardresearch
 

प्‍याज की कीमतों पर लगाम लगाने को निर्यात रोक सकती है सरकार

लगातार बढ़ती प्‍याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा सकती है. आपूर्ति की समस्या की वजह से दिल्‍ली में प्याज के दाम बढ़कर 80 से 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
X

लगातार बढ़ती प्‍याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा सकती है. आपूर्ति की समस्या की वजह से दिल्‍ली में प्याज के दाम बढ़कर 80 से 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. दिल्ली ही नहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी प्याज की ऊंची कीमतें ग्राहकों को रुला रही हैं. देश के प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में इस समय प्याज 60 से 80 रुपये किलो बिक रहा है.

Advertisement

महाराष्ट्र सहित अन्य प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बेमौसम बरसात से खरीफ की फसल को नुकसान पहुंचा है जिससे देश में प्याज की उपलब्धता घटी है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘प्याज की कीमतों में काफी तेजी आई है. हम निर्यात प्रतिबंधित करने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) बढ़ाने का अधिक विकल्प नहीं है.’

अधिकारी ने बताया कि हाल के समय में एमईपी में बढ़ोतरी के बाद प्याज का निर्यात घटा है, लेकिन आपूर्ति की दिक्कतों की वजह से इसके दाम ऊंचे बने हुए हैं. कुछ महत्वपूर्ण उत्पादक राज्यों में बेमौसम बरसात से फसल खराब होने से स्थिति और खराब हुई है. प्याज की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के मद्देनजर सरकार इसके निर्यात पर रोक लगाने पर विचार कर रही है. कुछ समय तक प्याज 60 रुपये किलो पर स्थिर रहा था. प्याज निर्यात के मुद्दे पर विचार के लिए मंत्री स्तरीय बैठक होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement