scorecardresearch
 

सरकार ने माना, पठानकोट पर 6 नहीं 4 आतंकियों ने किया था हमला

गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि पठानकोट हमले में हमलावरों की तादाद को लेकर वो अपने बयान पर कायम है. मंत्रालय ने कहा था कि इस हमले में जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकी शामिल थे. गृह मंत्रालय ने लोकसभा को बताया कि छह नहीं चार आतंकवादी थे जो हमले में मारे गए.

Advertisement
X
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर

Advertisement

गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि पठानकोट हमले में हमलावरों की तादाद को लेकर वो अपने बयान पर कायम है. मंत्रालय ने कहा था कि इस हमले में जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकी शामिल थे. गृह मंत्रालय ने लोकसभा को बताया कि छह नहीं चार आतंकवादी थे जो हमले में मारे गए.

दो जनवरी को पठानकोट हमले में आतंकियों की संख्या को लेकर पहले भी सरकार कई बार अलग-अलग बयान दे चुकी है. हालांकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) के अनुसार पाकिस्तान से भारत में सिर्फ चार आतंकी दाखिल हुए थे.

गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने इस संबंध में लोकसभा में कहा कि पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में चार आतंकी शामिल थे. उन्होंने बताया कि चार पाकिस्तानी आतंकवादी पंजाब की जनीयल सड़क से आए. रावी नदी के पास बने पुल से लगे धूसी मोड़ से भारत में दाखिल हुए और इन्होंने पठानकोट एयर बेस पर हमला कर दिया. जिन्हें हमले के दौरान मार गिराया गया, इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए.

Advertisement

लेकिन ये जवाब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से अलग है. इसी साल चार मार्च को राजनाथ सिंह ने कहा था कि चार आतंकियों के शवों के अलावा कुछ जले हुए अंश मिले हैं जिन्हें फ़ोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. ये बयान गृह मंत्री ने NSG चीफ के बयान के बाद दिया था. जबकि इस मामले की जांच कर रही NIA कहती रही है कि उसे सिर्फ़ चार आतंकियों के शव मिले हैं.

Advertisement
Advertisement