scorecardresearch
 

अब गंगा नदी में थूका या कूड़ा फेंका तो हो सकती है जेल

देश की पवित्र नदी गंगा की सफाई के लिए सरकार ने प्‍लान तैयार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुता‍बिक सरकार अब इस बाबत एक कानून बनाने का पूरी तरह से मन बना चुकी है.

Advertisement
X

देश की पवित्र नदी गंगा की सफाई के लिए सरकार ने प्‍लान तैयार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुता‍बिक सरकार अब इस बाबत एक कानून बनाने का पूरी तरह से मन बना चुकी है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक नदी की सफाई के लिए मोदी सरकार ने प्‍लान तैयार कर लिया है. इस प्‍लान के मुताबिक गंगा नदी में अब कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं होगी. नदी में कूड़ा फेंकने और थूकने पर दस दिन की जेल हो सकती है या फिर 1000 रुपये तक जुर्माना लग सकता है. विश्‍वस्‍त सूत्रों की माने तो वाराणसी और हरिद्वार में गंगा नदी के सफाई अभियान के लिए एक घंटे का साउंड शो भी लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा.

मालूम हो कि केंद्रीय जल संसाधन एवं नदी संरक्षण मंत्री उमा भारती ने हाल में कहा था कि भारत सरकार गंगा तथा देश की अन्य नदियों के विकास और स्वच्छीकरण को लेकर अगले 90 दिन के अंदर विशेष योजना देश के सामने रखेगी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री गंगा को लेकर विशेष रूप से गंभीर हैं. उन्‍होंने कहा था कि मंत्रालयों से गंगा सहित अन्य तमाम नदियों से सम्बंधित आंकड़े मंगवा लिए हैं जिन पर गंभीरता से विचार जारी है और योजनाओं पर काम चल रहा है.

Advertisement
Advertisement