scorecardresearch
 

तेलंगाना की जनता से धोखा कर रही है केंद्र सरकार: भाजपा

तेलंगाना मुद्दे पर फैसला टालने के केंद्र के कदम को जनता के साथ ‘धोखा’ करार देते हुए भाजपा ने रविवार को सरकार से कहा कि वह सोमवार शाम से पहले अलग तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा कर अपनी उस अंतिम समयसीमा का पालन करे जो उसने पहले तय की थी.

Advertisement
X
प्रकाश जावडेकर
प्रकाश जावडेकर

तेलंगाना मुद्दे पर फैसला टालने के केंद्र के कदम को जनता के साथ ‘धोखा’ करार देते हुए भाजपा ने रविवार को सरकार से कहा कि वह सोमवार शाम से पहले अलग तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा कर अपनी उस अंतिम समयसीमा का पालन करे जो उसने पहले तय की थी.

Advertisement

पार्टी नेता प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस पर तेलंगाना की जनता की भावनाओं से खेलने का आरोप भी लगाया और चेतावनी दी कि उनके धैर्य को लंबे समय तक हल्के में नहीं लिया जा सकता.

जावडेकर ने कहा, 'आज का बयान कुछ भी नहीं, बल्कि कदम पीछे खींचने की कवायद है. यह और कुछ नहीं, बल्कि धोखा है. लोकतांत्रिक एवं शांत तरीके से प्रदर्शन कर रहे तेलंगाना के लोगों की इच्छा का सम्मान नहीं किया जा रहा है. कांग्रेस और केंद्र सरकार पूरी प्रक्रिया को मजाक बना रही है.'

जावडेकर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद के उन बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि तेलंगाना मुद्दे पर 'और विचार-विमर्श' करने की जरूरत है.

तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के वरिष्ठ नेता मोटकुपल्ली नरसिम्हुलू ने उल्लेख किया कि आजाद और शिंदे के बयान से यह पता चलता है कि कांग्रेस पृथक तेलंगाना को मंजूर नहीं करेगी. उन्होंने कहा, 'लोग उनके बयानों को स्वीकार नहीं करेंगे. इस मुद्दे पर आगे बातचीत की जरूरत नहीं है.' भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने लोगों से कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया, वहीं माकपा राज्य सचिव के. नारायण ने कांग्रेस के बयान को आत्मघाती बताया.

Advertisement

कांग्रेस सांसद गुट्टा सुखेंदर रेड्डी ने आजाद और शिंदे के बयान को ‘औचित्यहीन’ बताया और जोर दिया कि अलग राज्य के मुद्दे पर जितनी देर होगी, पार्टी के लिए यह उतना ही ठीक नहीं होगा. तेदेपा पोलित ब्यूरो सदस्य यानामाला रामकृष्णुदू ने केंद्र और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि फैसले में देरी से मुद्दे को और जटिल बनाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement