कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है. अब उन्हें पीएफ पर 8.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंशधारकों को 2012-13 के लिए 8.50 फीसदी दर से ब्याज के भुगतान को मंजूरी दे दी. इससे पहले पीएफ पर ब्याज की दर 8.25 फीसदी थी.
इस प्रस्ताव से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के करीब 5 करोड़ अंशधारकों (सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी) को इसका फायदा मिलेगा.
ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त अनिल स्वरूप के मुताबिक इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी.